रोटरी मेला-2011 का समापन-सम्मान समारोह
उदयपुर। फेकल्टी ऑफ मेनेजमेन्ट स्टडीज के निदेशक पी.के.जैन ने कहा कि शिक्षित वर्ग में जब घमण्ड घर कर जाता है तो वह समाज के लिये अनुपयोगी हो जाता है। इस वर्ग द्वारा समाज में किसी भी रूप में दिये गये योगदान के बदले वह उससे पुरूस्कार प्राप्ति की लालसा रखता है और यह बात वर्तमान में सर्वाधिक प्रचलित है।
व्यापक सोच और कल्पनायें श्रेष्ठ समाज का निर्माण करती है। वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी मेला-2011 समापन-सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मेले के सेवा सहयोगियों का सम्मान किया गया।
अध्यक्ष निर्वाचित एंव मेला चेयरमेन सुशील बांठिया ने रोटरी मेला-2011 के सहयोगियों एस.एल.कुमावत,महादेव दमानी,पूर्व प्रान्तपाल डॉ.यशवन्तसिंह कोठारी, डी.पी. धाकड़, डॅा. प्रदीप कुमावत,अभय सिंघवी,इन्द्रा बोर्दिया, बेला जैन, गजेन्द्र जोधावत, तेजसिंह मोदी,नक्षत्र तलेसरा,अध्यक्ष मनोनीत बी.एल.मेहता,क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत, सचिव गिरीश मेहता,सुभाष सिंघवी,वी.पी.राठी,रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन रमेश चौधरी,आलोक इन्टरेक्ट हिरणमगरी,फतहपुरा सहित अनेक सदस्यों को मुख्य अतिथि पी.के.जैन ने स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
मेले के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बांठिया ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर के इतिहास में पहली बार तीन दिन का मेला आयोजित किया गया। मेले से अर्जित आय से अनेक स्थायी एंव अस्थायी प्रोजेक्ट किये गये। क्लब अध्यक्ष डॅा.निर्मल कुणावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में नये सदस्य के रूप में जतिन नागौरी को रमेश चौधरी ने शपथ दिलायी। प्रारम्भ में यश कुणवत ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में सचिव गिरीश मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।