अरावली के इंजीनियरिंग छात्रों का सफल प्रयास
उदयपुर। आज के इस शहरीकरण के दौर में स्थान की कमी से पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। जनसंख्या वृद्धि, औद्योगिक वृद्धिकरण व विकासशील अर्वव्यवस्था के कारण भारतवर्ष में बड़े शहरों की जनसंख्या घनत्व बहुत अधिक हो गया है। जिससे शहरवासियों को पार्किंग की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।
अरावली के फाइनल ईयर इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन ईंजीनियरिंग के विद्यार्थियों में राकेश चौधरी, ईश्वर सिंह खटाना, विक्रम सिंह शेखावत व संजय कुमार मीणा ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ‘‘स्वचलित त्रिआयामी बहुतलीय पार्किंग’’ का हेमन्त धाभाई व अन्य के निदेशन में निर्माण किया। इसमें गाड़ी भूतल में एक रोबोटिक प्लेटफार्म पर खड़ी की जाती है व जिस मंजिल पर खाली जगह है वहाँ पर बिना ड्राईवर की मदद से रोबोट गाडी को पार्क कर देता है। पार्किग के बाद वाहन चालक को एक कोड मिलता है व दूबारा कोड डालने पर रोबोट गाडी को वापस भूतल पर गाड़ी को चालक को सुपर्द कर देता है। इससे चालक को पार्किंग की जगह पर गाड़ी लाने व ले जाने की परेशानी से भी मुक्ति मिलती है। इस प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों ने ।ज्डम्स् सिस्टम माइक्रोकन्ट्रोलर का उपयोग किया। इस सिस्टम में उच्च सेंसर लगे हैं जो उपलब्ध पार्किंग क्षेत्र को सेंसर माईक्रो कन्ट्रोलर को सिग्नल भेजते है। जिससे यह माईक्रोकन्ट्रोलर मोटर को निर्देशित करता है जो वाहन को उक्त तल पर पहुँचा देती है। इस प्रारूप में विद्यार्थियों ने दो मोटर, ।ज्डम्स् माइक्रोकन्ट्रोलर, अन्य स्विच, स्वचलित डाटा एन्ट्री सिस्टम व एल.सी.डी. डिसप्ले का उपयोग किया है। यह एक प्रारूपिक मॉडल है। भविष्य में तकनीक को उन्नत कर बड़े व्यवसायिक भवनों, मॉल, कम्पनीयों में पार्किंग की समस्या से निजात पाया जा सकता है।