उदयपुर। नीफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टीविस्ट्स) की ओर से एड्स की जागरूकता के लिए एक ऑल इंडिया पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जून एवं पेंटिंग जमा कराने की तिथि 1 जुलाई है।
इसके प्रथम विजेता को 40,000, द्वितीय को 21 तथा तृतीय को 11 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 5100 के तीन तथा 2100 के 25 सांत्वना पुरस्कार भी होंगे। प्रतियोगिता में अध्यापक, विद्यार्थी, फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी, एकेडमी आदि कोई भी भाग ले सकता है। प्रतियोगी की न्यूननतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.nifaa.com पर भी कराया जा सकता है।