उदयपुर। अब फतहसागर को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए नगर परिषद की ओर से शहरवासियों व पर्यटकों के लिए किराये पर साइकिल उपलब्धर कराई जाएगी। इसका उदघाटन शुक्रवार को स्वायत्त शासन सचिव जी. एस. संधु ने किया।
मोती मगरी प्रवेश द्वार के सामने हुए एक समारोह में संधू ने जल सेवा का उदघाटन किया। फिर वहां से जिला कलक्टर हेमंत गेरा, सभापति रजनी डांगी सहित अन्य अधिकारी साइकिल चलाकर पाल तक गए। उन्हों ने यूआईटी द्वारा पाल किनारे बनाए गए कृत्रिम पहाड़ी झरने को भी सराहा। इससे पूर्व उन्होंने नगर परिषद में जनसुनवाई करते हुए कई मामलों का निराकरण किया तो कई में जल्दउ निपटाने का आश्वासन दिया।
very nice