उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से उदयपुर के होटल शेरटन में इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग के व्यावसायिक संगठन आईआईआईई के सीईओ अधिवेशन में एचपीसीएल के पूर्व अध्यक्ष अरुण बालाकृष्णन ने कहा कि यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था की तुलना में देश की अर्थव्यवस्था के विकास की गति अच्छी है।
उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि देश के औद्योगिक विकास में विजन व प्ला्निंग को महत्व देना होगा। उत्पादन व सेवा क्षेत्र में वैश्विक प्रतिस्पर्धा से निपटने की ताकत है। उन्होंने नवीनतम तकनीकी के उपयोग व श्रम कानूनों में परिवर्तन की जरूरत बताई। अध्य क्षता आईआईआईई के चेयरमैन कमांडर भास्क र एम. भंडारकर ने की।
मुख्य वक्ता डॉ. करुणेश सक्सेना ने कहा कि स्टीवल, आईटी, एल्युमिनीयम, रिटेल सेक्टर में सुधार से हम आने वाले समय में चीन व यूरोपियन देशों की तुलना में अच्छान आर्थिक विकास हासिल कर सकेंगे। वेस्टयर्न कोल फील्डद के अध्यमक्ष डी सी गर्ग, भिलाई स्टीग प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज गौतम, राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर के अध्यक्ष आर जी राजन सहित देश की 92 कंपनियों के उच्चाधिकारियों ने समारोह में हिस्सा लिया। दूसरे सत्र में तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई।