रोटरी उदयपुर को मिला बेस्ट क्लब
कुल 28 अवार्ड पर किया कब्जा
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा जनहित में किये जा रहे सेवा कार्यो के बूते क्लब को इस वर्ष भी बड़े क्लबों की श्रेणी में बेस्ट क्लब का अवार्ड मिला जबकि क्लब अध्यक्ष डा. निर्मल कुणावत को बेस्ट प्रेसीडन्ट अवार्ड सहित क्लब को कुल 28 अवार्ड मिले।
क्लब के इतिहास मेंं यह प्रथम अवसर है जब क्लब को इतनी संख्या में एक साथ रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय व रोटरी डिस्ट्रिक्ट की ओर से अवार्ड मिले।
क्लब अध्यक्ष डॅ. निर्मल कुणावत ने बताया कि कल रविवार को जोधपुर में रोटरी,डिस्ट्रिक्ट 3050 की ओर से सत्र 2011-12 के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित एक समारोह में प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने प्रान्त की ओर से ये पुरूस्कार प्रदान किये। उन्होनें बताया कि प्रान्तपाल ने सत्र 2011-12 के लिये क्लब को बेस्ट क्लब,बेस्ट प्रेसीडेन्ट,बेस्ट सेचिव गिरीश मेहता,बेस्ट सहायक प्रान्तपाल उम्मेदसिंह चौहान,थानचन्द मेहता गोल्ड मेडल अवार्ड डॅा. देवेन्द्र सरीन को,बेस्ट आउटस्टेन्डिंग न्यू रोटेरियन का अवार्ड डॅा. बालाजी मनोहर,बेस्ट इन्टरेक्ट क्लब,बेस्ट बुलेटिन सवोच्च उपस्थिति अवार्ड,सर्वोच्च रक्तदान,अन्तर्राष्ट्रीय चेंजमेकर्स अवार्ड, प्रान्तपाल साईटेशन अवार्ड, बेस्ट पोलियो प्लस,बेस्ट पर्यावरण संरक्षण कार्य,बेस्ट कम्यूनिटी सर्विस,बेस्ट न्यू जनरेशन अवार्ड, वल्र्ड कम्यूनिटी सर्विस् प्रोजेक्ट,सहित कुल 26 पुरूस्कार प्रदान किये गये। इस इन्टरनेशनल सर्विस प्रोजेक्ट,बेस्ट रोटरी हॉल,बेस्ट फिजिकली चेलेन्ज, महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में कार्यरत बेस्ट परमानेंट आईसीयू प्रोजेक्ट,एचएम मुन्शी अवार्ड,आउटस्टेन्डिंग रोटरी फाउन्डेशन कन्ट्रीब्यूशन अवार्ड,बेस्ट क्लब अकाउन्ट, रोटेरियन इन डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड डा. अरूण कोठारी को, आउटस्टेन्डिंग आऊट स्टेन्डिंग सर्विस टू डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तङ्क्षसह कोठारी व निर्मल सिंघवी को प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने प्रदान किये।