पेट्रो कार्ड योजना सफल
उदयपुर। शहर के प्रमुख व्यावसायिक ग्रुप भविष्य ने अपनी स्थापना का एक वर्ष एतिहासिक सफलता के साथ पूर्ण कर लिया है। एक वर्ष के सीमित अन्तराल के भीतर ही ग्रुप ने अपनी सेवाएं भविष्य को-ऑपरेटिव सोसायटी और भविष्य रियल होम डवलपर्स में उल्लेखनीय उपलब्धियों को हासिल किया है।
स्थापना दिवस पर आयोजित प्रेसवार्ता में ग्रुप के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि ग्रुप का इतने कम समय में इस मुकाम तक पहँुचना हमारे लिए गौरव की बात है। किसी संस्थान की प्रगति उसके ग्राहकों का संस्थान के प्रति विश्वास का ही प्रतीक है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की हम आभारी है उन ग्राहकों और निवेशकों के जिनके विश्वास कि डगर पर खरा उतर कर ग्रुप ने यह सफलता हासिल की है। भविष्य को-ऑपरेटिव सोसायटी की अभी राजस्थान तथा दिल्ली में 17 ऑनलाइन कम्पयुटरीकृत शाखाएं है तथा अतिशीघ्र ही ग्रुप भारत के अन्य राज्यों उत्तरप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अपनी को-ऑपरेटिव सोसायटी की शाखाओं का विस्तार करेगी। सोसायटी की लोकप्रिय योजना भविष्य पेट्रो कार्ड का ग्राहकों में खासा उत्साह है । अब तक पांच हजार ग्राहकों को पेट्रो कार्ड उपलब्ध कराए गए है।
उन्होंोने दावा किया कि सोसायटी राजस्थान की प्रथम व एकमात्र क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी है जो आई.एस.ओ 9001-2008 से प्रमाणित है। भारत की प्रतिष्ठित संस्थान क्रिसल रेटींग द्वारा सोसायटी को मोस्ट ट्रस्टेड क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी के अवार्ड से नवाजा गया है।
सचिव अरविन्द मेहता ने कहा कि सोसायटी शीघ्र ही मिनी बैंकिग के क्षेत्र में प्रवेश करेंगी। सोसायटी के लिये गर्व है कि प्रतिस्पर्धा के युग में सोसायटी अंतरराज्यीटय स्तर पर एक मात्र सोसायटी के रुप में उभर कर सामने आई है। ग्रुप के एसेट्स व लाइबिलिटिज के अन्तर्गत प्रथम वित्तीय वर्ष में ग्रुप ने 16.5 करोड़ का कारोबार किया उसमें से 5.5 करोड़ रूपए पेट्रो कार्ड के जरिए पुन: ग्राहकों को रिटर्न दिया गया। भविष्य रीयल होम डवलपर्स की जयपुर,अजमेर तथा उदयपुर में भूखण्ड योजनाओं का कार्य जारी है, ग्रुप जयपुर के चाकसू क्षेत्र में अपनी टाउनशिप बनाएगा जिसके लिए चालीस बीघा भूमि का अधिग्रहण किया गया है। उदयपुर में कुराबो सिटी ग्रुप का ड्रीम प्रोजेक्ट है।