माईग्रेन रोग निवारण आयुर्वेद चिकित्सा शिविर
उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, फूटा दरवाजा, उदयपुर में बुधवार को लगे माईग्रेन रोग निवारण शिविर में आए रोगियों से पता चला कि यह महिलाओं और विचारशील व्य्क्तियों में अधिक पाया जाता है।
शिविर का उदघाटन जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. ए. के. पारीक ने किया। डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि यह रोग पुरूषों की अपेक्षा महिलाओ एवं विचारशील व्यक्तियों में अधिक होता है। शिविर में 20-20 व 12-12 वर्ष से निरन्तर सिर दर्द वाले रोगी यहां उपचार कराने आये। इसमें रोगियो को सिर के आधे भाग में तीव्र शूल, प्रकाश एवं धूप से आंखो में दर्द के साथ सिर के आधे भाग में चुभन सा दर्द होता है। यह दर्द कभी भी प्रात:, दोपहर में या रात्रि में अचानक हो सकता है साथ ही तेज दर्द के बाद रोगियो को उल्टी या जी घबराता है और बिना दवा के ठीक नही होता है। यह दर्द 3 घण्टे से लेकर 3 दिन तक रहता है। दर्द से बचने के लिए भीड़भाड़ की जगह से दूर व खाने-पीने में नियमितता व अत्यधिक दही, अचार, अमचूर, बेसन, इमली आदि खट्टे पदार्थों का प्रयोग नही करना चाहिए। साथ ही क्रोध व मानसिक तनाव से दूर रहते हुए योग प्राणायाम का प्रयोग करते हुए शान्त जीवन अपनाना चाहिए। शिविर में डॉ. राजीव भट्ट, नर्स रुक्मिणी परमार, परिचारक रामसिंह ठाकुर, नवीन शर्मा, डॉ. छगन सोनी, विकास औदिच्य ने सेवाएं दी।
निसंतानता शिविर 27 को : अगले बुधवार को स्त्री पुरूषों में नि:सन्तानता निवारण शिविर 27 जून को सुबह 9 से 12 बजे तक होगा।