udaipur. युवा किसी भी समाज,शहर,राज्य व राष्ट्र की वह शक्ति है जो उसे सफलता की बुलन्दियों तक ले जाने में सक्षम होते है। कुछ युवाओं को सफलता विरासत में मिलती है तो कुछ सफलता तक पहुंचने में एड़ी-चोटी का जोर लगा देते है और अतत: सफलता उनके कदम चुमती है। उस सफलता के पीछे उनका स्वयं का ही नहीं वरन् परिवार के अन्य सदस्यों का भी अभूतपूर्व सहयोग रहता है।
यह कहना था उन सभी युवा साथियों का जिन्हें कल रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित यंग अचीवर्स सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा शहर के अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे 13 जनों युवा उद्यमी पुनीत तलेसरा,विकास लाडिया,सिद्धार्थ सिंघवी,ग्राफिक डिजाइनर हेमेन्द्र सेठ, www.udaipurnews.in के संस्थापक-संपादक सुनील गोठवाल, युवा उद्यमी कुमुद कच्छावा,युवा पत्रकार जहीर अब्बास, युवा शिक्षाविद् राहुल अग्रवाल, युवा आर्किटेक्ट राजू शर्मा, अचल अग्रवाल, हाल ही में भारतीय पशासिनक सेवा में चयनित हुए डॉ. नईम मुस्तफा,युवा उद्यमी वरूण मुर्डिया व युवा शिक्षाविद् अभय सिंघवी को क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत,सचिव गिरीश मेहता,कमेटी के को-चेयरमेन एम.सी.सिंघवी व कोर्डिनेटर मुनीष गोयल ने उपरना ओढ़ाकर,स्मृतिचिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें सुनील गोठवाल, राहुल अग्रवाल, डॉ. नईम मुस्तफा, पुनीत तलेसरा, विकास लाडिया अपरिहार्य कारणों से समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। उनके प्रतिनिधियों ने सम्मान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ. कुणावत ने कहा कि क्लब ने 53 वर्षो के इतिहास में अनेक कीर्तिमान स्थापित किये जिसमें से एक, इस वर्ष 28 अवार्ड प्राप्त करना सम्मिलित है। क्लब ने इस वर्ष समाज में औरों के लिये प्रेरणा बने युवाओं को सम्मानित कर स्वंय गौरवान्वित हो रहा है। इस अवसर पर एम.सी.सिंघवी ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मुनीष गोयल ने किया। प्रारम्भ में आशा कुणावत ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में सचिव गिरीश मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
congr8 .. its gr8 achievement … this is all becauz of ur hardwork and well wishes of ur parents…
🙂