उदयपुर. शहर के सुखाडिय़ा सर्कल स्थित बिग बाजार के पास भोमविला में गीतांजलि हॉस्पिटल सिटी सेन्टर पर मंगलवार व बुधवार को निशुल्क कैंसर रोग शिविर लगाया जाएगा। शिविर का समय शाम 5 से 8 बजे तक रहेगा।
रोगियों की सीबीसी, ईएसआर, पेप्समीयर, एक्सरे (चेस्ट) की जांचें अगले दिन गीतांजली हॉस्पिटल में निशुल्क की जाएगी। वहीं ब्रेस्टआ सोनोग्राफी रियायती दर पर की जाएगी। शिविर में ब्रेस्ट कैंसर रोग के बारे में महिलाओं को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. मुकुल गोयल (डीएम, ओंकोलॉजी) व डॉ. प्रशांत शर्मा (एमसीएच, ओंकोलॉजी) सेवाएं देंगे। हॉस्पिटल के सिटी सेन्टर में शाम 6 से 8 बजे तक नियमित पेट एवं लीवर, मूत्र, पथरी, किडनी एवं कैंसर रोग की परामर्श सेवाएं भी उपलब्ध हैं।