उदयपुर। कलर्स चैनल पर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टेलेंट सीजन-3 के तहत ऑडिशन उदयपुर में 28 जून को राजपूताना रिसॉट्र्स में होंगे। शो ऑन एयर 22 सितंबर से आएगा।
सीजन के होस्ट साइरस साहूकार एवं मनीष पॉल ऑडिशन के माध्यंम से देश के भीतरी इलाकों में जा-जाकर टेलेंट ढूंढ रहे हैं।
उदयपुर में साइरस ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह शो सामान्य व्यक्तियों के लिए एक शो है जो उन्हें असाधारण प्रतिभा का सृजन करने व उन्हें आगे लाने के लिए प्रेरित करता है। एक देस हुनर अनेक के तहत असाधारण टेलेंट को प्रदर्शित करने व अद्भुत एक्ट को प्रदर्शित कर रहा है। यहां से पहले वे पाली में ऑडिशन लेकर आए थे। वहां भी उन्हें काफी टेलेंट मिले।
साइरस ने कहा कि यह शो सफल व्य क्तियों के लिए एक पथ प्रदर्शक है। शो से निकलने के बाद लोग भले ही जीतते नहीं हैं लेकिन फिर भी उन्हेंक एक प्लेटफॉर्म तो मिलता ही है। इससे वे अपना गुजारा आसानी से अच्छीह तरह कर लेते हैं। मुझे इस शो का हिस्साल बनकर काफी खुशी है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यहां से ऑडिशन में सफल होने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचेंगे जिनका फाइनल ऑडिशन होने के बाद वे टीवी पर सीधे दिखेंगे।
क्या होंगे मानदंड
पंजीकरण संख्या , आयु प्रमाण-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, नाबालिग को माता-पिता के साथ आना होगा। प्रतियोगी आने-जाने व रुकने का प्रबंध स्वयं करेंगे।