गेट फोरम का उदयपुर में केन्द्र शुरू
उदयपुर। अब उदयपुर के विद्यार्थियों को गेट प्रशिक्षण हेतु किसी अन्य शहर की ओर नहीं जाना होगा। प्रतिष्ठित ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की तैयारी के लिए ख्याति प्राप्त संस्थान गेटफोरम ने उदयपुर में गेट अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान में तीसरा और उदयपुर में अपना पहला केन्द्र शुरू किया है।
स्टेट ऑफ द आर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और गुणवत्ता प्रशिक्षण कार्यक्रमों सहित गेटफोरम ने उदयपुर से अभ्यर्थियों को तैयार करने तथा शहर को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की योजना बनाई है। हिरणमगरी से. 3 में बीएसएनएल के सामने स्थित केन्द्रत में गेटफोरम ने टियर II और III शहरों में उपलब्ध प्रशिक्षण सिर्फ महानगरों (मेट्रोज) में ही उपलब्ध है। गेट आईआईएस, आईआईटी, एनआईटी, सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालियों इत्यादि जैसे भारतीय संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों में एमर्इ/एमटेक/एमएस पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता परीक्षा है। बीएचईएल, एनटीपी, आईओसीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन जैसे प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (पीएसयूज) में नौकरी हेतु गेट योग्यता परीक्षा है। एचएएल, बीएआरसी, एसएआईएल, डीआरडीओ एवं टी आईएफआर आदि ने गेट के महत्व की मान्यता दी है।
उदयपुर में केन्द्र का परिचय देते हुए गेटफोरम के निदेशक अभिजीत चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि गेट भारत में एआईईईई के बाद दूसरी सबसे बड़ी योग्यता परीक्षा है। गेट 2011 हेतु 5.5 लाख तथा गेट 2012 हेतु 6.86 लाख की परीक्षा ली गई। छोटे शहरों और नगरों से हजारों गेट (ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) अभिलाशियों को कई कारणवश गुणवत्ता प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। अभ्यगर्थियों की आवश्यकता को महसूस करते हुए हमने उदयपुर में पूर्ण रुपेण सुविधायुक्त केन्द्र की स्थापना की है जोकि विद्यार्थियों को गेट उत्तीर्ण करने के सपने को साकार करेगा। राजस्थान से गेट 12 के लिए उदयपुर से ही 2297 सहित 30345 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था।
उदयपुर केन्द्र के प्रमुख डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि ‘उदयपुर केन्द्र अपनी सेवाओं की सम्पूर्ण क्षमता पारंपरिक कक्षा से ई-गेट, लाइव इंटरनेट आधारित कक्षाओं तक की सुविधा प्रदान करेगा। पाठ्यक्रम का विवरण WWW.gateforum.com पर या 0294-2460767, 94147-85397 पर फोन करके प्राप्त किया जा सकता है।
गेटफोरम ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर के साथ शैक्षणिक उत्कृष्ट विद्यार्थियों को भी शुल्क में छूट प्रदान किया है। इन केन्द्रों में संकाय के पास गेट प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशेषज्ञता सहित वर्षों का अनुभव के मिश्रण के साथ वे हैं जिनके पास हाल के वर्षों में गेट की उच्च उपलब्धि भी हैं। गेटफोरम के पाठ्यक्रमों में पंजीकरण हेतु कई विधियां है जिनके माध्यम से विद्यार्थी पंजीकरण करा सकते हैं। गेटफोरम कार्यलय में सीधे आएं या डाक और ऑनलाइन द्वारा पंजीकरण करवाएं।
गेटफेारम के कई विद्यार्थियों ने सराहनीय स्थान (रैंक्स) प्राप्त किया है। गेट-12 का मुख्य तथ्य यह रहा कि 36 विद्यार्थियों ने टॉप 20 में स्थान प्राप्त किया। इस उद्योग में गेटफोरम, तथा अन्य संस्थानों के बीच, भौगौलिक विस्तार तथा प्रस्तावित पाठ्यक्रम/सेवाओं की परिसीमा के संदर्भ में महत्वपूर्ण अंतर हैं। जहां अधिकतर एक शहर या क्षेत्र तक सीमित है, वहीं गेटफोरम भारत में 51 से अधिक केन्द्रों सहित अखिल भारतीय संगठन है।