21 बटुकों का उपनयन संस्कार
उदयपुर। भगवान श्री परशुराम सर्वब्रह्म समाज समिति के सौजन्य से आदिगौड सनाढ्य ब्राह्मण समाज समिति व चाणक्य परिवार के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन व यज्ञोपवित संस्कार गुरूवार को विद्या निकेतन सेक्टर 4 में आयोजित किया गया।
समारोह में ब्रह्म समाज के 16 जोड़े परिणय सूत्र बंधे, वहीं 21 बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ। सम्मेलन संयोजक मदनलाल शर्मा व आयोजन सचिव नटवरलाल शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे बारात स्वागत, 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार, दोपहर 1.30 बजे स्नेह भोज तथा शाम 4 बजे विदाई हुई।
नवविवाहित जोड़ों को भानपुरा पीठ के युवाचार्य ज्ञानानन्द महाराज, नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक सचिव कैलाश मानव, समिति अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी व महासचिव के.के. शर्मा ने आशीर्वाद प्रदान किया। प्रात: वर पक्ष के आवास स्थल नेहरू छात्रावास से बिन्दोली रवाना हुई जो सेक्टर 3, 4 के विभिन्न मार्गों से होते हुए विद्या निकेतन सेक्टर 4 पहुंची जहां बारात स्वागत, तोरण, वरमाला फेरे व प्रीतिभोज आयोजन हुआ।