डेयरी की चेयरमैन भी हैं पटेल
उदयपुर। भाजपा की देहात महामंत्री, राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य और उदयपुर डेयरी की अध्यक्ष गीता पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यू्रो ने दस हजार रुपए की रिश्वरत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत बूथ आवंटन को लेकर ली जा रही थी।
ब्यू्रो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि लखारा चौक निवासी संदीप लक्षकार ने ब्यूरो को शिकायत की कि वह शहर में सरस डेयरी का बूथ लगाना चाहता है। आवेदन के बाद उसे आवंटन नहीं होने पर उसे गीता पटेल से मिलने की सलाह मिली। इस पर वह सेक्टर 4 स्थित पेट्रोल पंप के सामने पटेल के निवास पर मिला। उन्होंने 15 हजार रुपए सिक्योरिटी राशि जमा कराने को कहा। उसने पांच हजार रुपए जमा करा दिए और रसीद ले ली। फिर पटेल ने उससे दस हजार रुपए रिश्वत के मांगे। बिना रिश्वत लिए स्वीकृति देने से साफ इनकार कर दिया। शिकायत के बाद ब्यूरो ने कार्यवाही की।
ब्यूरो के निर्देशानुसार संदीप ने पहले 15 हजार सिक्योरिटी राशि जमा करा दी। फिर वह दस हजार रुपए लेकर पटेल के घर पहुंचा जहां पटेल के कहे अनुसार एक स्थान पर दस हजार रुपए रख दिए और बाहर निकल गया। उसके इशारा करते ही ब्यूरो की टीम ने घर पर दबिश दी और मौके से राशि जब्त कर ली।
कटारिया को झटका : पटेल गुलाबचंद कटारिया के गुट समर्थित मानी जाती हैं। इससे पूर्व गत दिनों पार्षद मंजू साहू को भी 15 हजार रुपए की रिश्वुत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था।
very bad