उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाटय संध्या ‘रंगशाला’ में 1 जुलाई को शाम 7 बजे भोपाल के कलाकारों द्वारा नाटक ‘ये आदमी ये चूहे’ का मंचन किया जायेगा।
केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि नाट्य प्रवृत्तियों को बढ़ावा देने के ध्येय से आयोजित मासिक नाट्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के कई जाने-माने नाटककारों की रचनाओं का मंचन किया गया है।
एकल नाट्य प्रस्तुति ‘‘गांधारी’’ 4 को
इसी प्रकार 4 जुलाई को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में अनिवासी भारतीय तथा ऑस्ट्रेलिया निवासी ऐश्व4र्या द्वारा एकल नाट्य प्रस्तुति के तहत ‘गांधारी’ का मंचन किया जायेगा।
अनिवासी भारतीय ऐश्ववर्या द्वारा अरविन्द गौड़ के निर्देशन में नाटक ‘‘गांधारी’’ का मंचन किया जायेगा। दशोरा ने बताया कि दोनों नाट्य प्रस्तुतियों में दर्शकों के लिये प्रवेश निशुल्क होगा।