पति ने कहा- संस्थान ने नहीं सुनी गुहार
उदयपुर। हिरणमगरी क्षेत्र स्थित विकलांगों की सेवा का दावा करने वाले सेवा संस्थान में बेटे के पैर का इलाज कराने आई विवाहिता ने संस्थान के साधक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हिरणमगरी थाने में मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर (उत्तरप्रदेश) से महिला अपने बेटे के साथ यहां इलाज कराने आई थी। विवाहिता ने ऑपरेशन के बजाय कैलिपर्स लगाने को कहा। कैलिपर्स लेने जब वह संस्थान में गई तो वहां के साधक नरसिंह अरोड़ा उन्हें कैलिपर्स दिलाने गए। विवाहिता का आरोप है कि जब वह कैलिपर्स लेकर आ रही थीं तो साधक अरोड़ा ने उनके साथ छेड़छाड़ कर अभद्र व्यवहार किया। उन्हों ने अरोड़ा को फटकार लगाई और वहां से आकर पति को सारी बात बताई। विवाहिता के पति का कहना है कि उसने संस्थान में शिकायत की तो किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर उन्हें थाने जाना पड़ा।