उदयपुर। पेसिफिक समूह के मेनेजमेन्ट शाखा में आगामी बैचों के लिये 7 दिवसीय इण्ड़क्शन वीक इनिशियेशन 2012 का आयोजन समूह के मैनेजमेन्ट परिसर में सोमवार को हुआ।
उद्घाटन पेसिफिक इंस्टिट्युट ऑफ मेनेजमेन्ट के प्रो. प्रेसिडेन्ट भगवती प्रकाश शर्मा इण्ड़क्शन वीक प्रभारी डॉ महिमा बिरला और प्रो. पुष्पेन्द्र खण्ड़ेलवाल, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ पेसिफिक बिजनेस स्कूल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रो-प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा ने प्रबन्ध शिक्षण की विभिन्न पेड़ालोजिकल एप्रोचेस व सामथ्र्य विकास की प्रक्रियाओं से अवगत कराया।
शिक्षाविदों और उद्योग के क्षेत्र में विशेषज्ञों के मार्गदर्शन सत्रों का आयोजन किया गया तथा साथ ही साथ संवाद इंस्टीट्यूट के निदेशक अरविन्द भट्ट ने छात्रों से शैक्षिक उम्मीदों और व्यक्तित्व विकास के महत्व की जानकारी दी तथा सम्प्रेषण विशेषज्ञ मेघा गुप्ता ने एम.बी.ए. में प्रवेशित छात्रों से औद्योगिक जगत से जुड़ी कुछ गतिविधियों का व्यावहारिक प्रदर्शन, सम्प्रेषण क्षमताओं के विकास पर्सनालटी डवलपमेन्ट से जुड़ी पद्धतियों के बारे में छात्रों का उचित मार्गदर्शन किया। इण्डक्शन वीक प्रभारी डा. महिमा बिरला ने इण्डक्शन वीक के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न अनुभावात्मक अधिगम रचनात्मक एवं प्रबन्धन शैली से जुड़ी प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों जैसे रोलप्ले, टॉप बिजनेस स्टोरी, मैनेजमेन्ट गेम्स, आदि से अवगत कराया।