उदयपुर। इनरव्हील क्लब एवं रोटरी क्लब उदयपुर ने सोमवार को बारिश के दौरान पौधरोपण कर अपने सेवा कार्यों की शुरुआत की। दोनों क्लब के पदाधिकारियों ने अलग अलग स्थानों पर पौधरोपण किया।
इनरव्हील अध्यक्ष मधु सूद ने बताया कि क्लब सदस्याओं ने हिरणमगरी सेक्टर 4 व 5 स्थित बसन्त विहार पार्क में पौधरोपण किए। सचिव शकुन्तला धाकड़, अंजुला धाकड़, चन्द्रप्रभा मोदी, पुष्पा कोठारी, सरला बांठिया व सुचिता नागौरी उपस्थित थी।
इसी प्रकार रोटरी क्ल,ब अध्यरक्ष सुशील बांठिया के अनुसार हिरणमगरी सेक्टरर 4 स्थित तुलसी निकेतन एवं रोटरी बसंत पार्क में पौधे रोपे गए। इनमें नीम, अशोक, बॉटलपाम के पौधे शामिल थे। इस अवसर पर सचिव ओ. पी. सहलोत, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, डी. पी. धाकड़, डॉ. निर्मल कुणावत, गिरीश मेहता, कर्नल बी. एल. जैन, जतिन नागौरी, सुभाष सिंघवी, गणेश डागलिया, गजेन्द्र जोधावत व तेजसिंह मोदी उपस्थित थे।