उदयपुर। शहर में गुरु वंदन पर्व गुरु पूर्णिमा पर विभिन्न स्थानकों, मंदिरों व आश्रम में भक्तों की सुबह से कतारें लगी रहीं। शहर के सत्यनारायण मंदिर, अस्थल आश्रम, बाईजीराज के कुंड, खास ओदी सहित विभिन्न स्थानों पर भक्तों का रैला चलता रहा।
भक्तों ने गुरुजनों की वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुजनों ने भक्तों को कंठी पहनाकर गुरु मंत्र दिए। अस्थल, बाईजीराज कुंड पर सुबह से भक्तों का तांता रहा। मंदिर में पूजा अर्चना कर गुरु वंदन किया। जलबुर्ज मार्ग पर खास ओदी आश्रम में अलसुबह से भक्तों का आना शुरू हुआ। भक्तों ने प्रयागदास महाराज को माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ।
अस्थल आश्रम में महंत रासबिहारी शरण को माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। इससे पहले भगवान द्वारकाधीश को आकर्षक श्रृंगार धराकर विविध मिष्ठानों का भोग लगाया गया। फतह स्कूल के सामने स्थित निरंजनी अखाड़ा बालाजी मंदिर के महंत सुरेश गिरी का भी भक्तों ने आशीर्वाद लिया।
आलोक में भी हुआ आयोजन
आलोक संस्थान के आलोक सी. सै. स्कूल हिरण मगरी से. 11 में गुरू पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। शुरूआत संस्थान चेयरमेन श्या.मलाल कुमावत, निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर हर कक्षा के बाहर छात्र-छात्राओं ने आशापाल की माला लगाई। छात्र-छात्राओं ने अपने कक्षा अध्यापक का उपरणा, माला, नारियल के साथ अभिनन्दन किया। साथ ही प्रत्येक कक्षा में से एक छात्र—छात्रा ने अपने कक्षाध्यापक के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी संस्थान चेयरमेन सहित अन्य अध्या पकों का श्रीफल भेंटकर अभिनन्दन किया। इसी प्रकार भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला में भी गुरुजनों का शिष्य पहलवानों ने अभिनंदन किया।