जिले में बना निवेश का वातावरण
udaipur. जिले में इस माह 77 नई इकाइयां लगाने के प्रस्तायव मिले हैं जिनमें 51.76 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश होगा। इन इकाइयों से करीब साढे़ आठ सौ व्याक्तियों को रोजगार मिलेगा।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक अरुणा शर्मा के मुताबिक जिले में प्रस्तावित इकाइयों में लार्सन एवं टूब्रो लि, विनायक पॉलिटेक प्रा. लि, टेक्नो क्रिएशन (इंडिया) प्रा.लि. यूनाइटेड नेचुरल स्टोन्स, विवेक दलावत मार्बल्स प्रा.लि, मन्जीत फाइबर्स प्रा. लि. आदि प्रमुख हैं।
जिला उद्योग केन्द्र ने गत माह 6 इकाइयों को 50 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी मुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किए जिनमें 14.52 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है। हॉल ही में आयोजित जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक में इन छह इकाइयों को जिले में निवेश करने पर निवेश अनुदान व 50 प्रतिशत विद्युत कर में छूट का लाभ भी स्वीकृत किया गया है।