उदयपुर। कायरा की ओर से मॉडल सर्च के लिए 8 जुलाई को उदयपुर में ऑडिशन होंगे। ऑडिशंस देबारी स्थित पेसिफिक मैनेजमेंट स्टडीज कॉलेज में सुबह से शुरू होंगे। संस्था की श्वेता शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी कोई भी हो सकता है।
इसके लिए आयु सीमा 4 से 28 वर्ष रखी गई है जबकि वर्ग की कोई सीमा तय नहीं की गई है। यानी बच्चा, युवा, युवती कोई भी भाग ले सकेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 99509-58888 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगस्त में प्रस्तावित Kayra मॉडल सर्च के लिए पहले अहमदाबाद में ऑडिशन हो चुके हैं। अब उदयपुर में 8 जुलाई के बाद फिर दिल्ली, चंडीगढ़ व अंत में जयपुर में होंगे। इसमें आउटफिट्स के साथ हर्बल प्रोडक्ट्स, ब्यूटी आदि पर भी ध्यान दिया जाएगा।