उदयपुर। हालांकि अभी शैक्षिक सत्र शुरू कहीं हुए हैं तो कहीं देर है। कॉलेजों में अभी परिणामों का आना बाकी है लेकिन छात्रनेताओं ने छात्रसंघ चुनाव की पाल अभी से बांधनी शुरू कर दी है।
प्रथम वर्ष के छात्रों के एडमिशंस हो रहे हैं। इनके साथ ही अगस्त में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों को लेकर छात्र नेता तैयारी में लग गए हैं। बुधवार को कला महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों की काउंसलिंग के दौरान भी कई छात्र नेता पहुंचे और हरसंभव मदद की। पूरा परिसर बैनर, फ्लैक्स, होर्डिंग्स से अटा पड़ा था। छात्रनेता गजेन्द्रसिंह राणा ने बताया कि चुनाव की पाल बांधने जैसा कुछ नहीं है। चुनाव लड़ने का मानस है। फिर देखेंगे कि क्या होता है?