उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा एक जनवरी 2010 से 30 नवम्बर 2011 के मध्य विभिन्न विषयों के 57 शोधार्थियों को पीएच.डी. प्रदान की गई।
पशुधन उत्पादन पर आधारित विभिन्न विषयों में शोध कार्य करने पर विकास कुमार आर्य एवं शंकरसिंह राठौड़, पादक व्याधि विज्ञान के विषयों में शोध कार्य करने पर स्मिता रंजन, सरोवर विज्ञान एवं मात्स्यकी विषय पर प्रीति नैय्यर, पादप प्रजनन एवं आनुवंशिकी विषयों पर विष्णु कुमार, अशोक कुमार परिहार एवं ताराचंद बोचलिया को, कीट विज्ञान के विषय पर हरिप्रसाद मेघवाल, नरेश कंवर, सुमन मांजू को पीएच.डी. प्रदान की गई है।
शस्य विज्ञान के विषयों पर जगदीश चौधरी, सुमन कुमारी, संदीप कुमार शर्मा, रामकिशन मीणा, प्रसार शिक्षा के विषयों पर भवानीशंकर दाधीच, करणसिंह, नरपतसिंह, मनीष कावत, उद्यान विज्ञान के विषयों पर नरेन्द्रसिंह राठौड, अलका शर्मा, मुकेश कुमार चौधरी, छोटूलाल मीणा, राजेन्द्रसिंह राठौड, शंकरलाल, मृदा विज्ञान के विषयों पर राजेन्द्र गिल, रोहितसिंह फौजदार, सुभाषचन्द्र मीणा, गोपाल लाल मीणा, सूत्र कृमि विज्ञान विषयों पर अजय कुमार मारु, प्रेमचन्द्र वर्मा, कृषि अर्थशास्त्र संबंधी विषयों पर सुश्री सीमा झग$डावत एवं शिवाजीशंकर भांैसले को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई।
अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में सिंचाई जल प्रबंधन अभियांत्रिकी विषयों पर मेश्राम देवदास ताराचंद, शैलेन्द्र भाउरावजी गाडगे, पवार दिलीप ज्ञानदेव, विधायन एवं खाद्य अभियांत्रिकी विषयों पर उपेन्द्रसिंह , बोरकर प्रदीप आत्मादान, मृदा एवं जल संरक्षण अभियांत्रिकी विषयों पर आयरे बजरंग लिबांजी, कृषियंत्र एवं शक्ति अभियांत्रिकी विषयों पर ओमप्रकाश पारीक, शिवप्रताप सिंह, तुरबतमठ प्रकाश अप्पासाहेब, नवीनीकरणीय ऊर्जा अभियांत्रिकी विषयों पर हकीमुद्दीन, सुश्री दीपाली सहदेवराव, मोहो$ड अतुल गणेशराव, मुर्तजा अली सलोदा, सुधाकर जिन्दल को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई।
गृह विज्ञान संकाय में पारिवारिक संसाधन प्रबंध विषयों पर सुश्री नीलिमा सिंवल, सुश्री सुजाता कुमार, सुश्री कीर्ति खत्री, गृहविज्ञान प्रसार एवं संचार प्रबंध विषय पर सुश्री ऋचा शर्मा, भोजन एवं पोषण संबंधी विषय पर सुश्री निजी शर्मा, सुश्री ऋचा सोनी, सुश्री रेणु पालीवाल, मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन संबंधी विषयों पर सुश्री अंजली भार्गव, श्रीमती राधिका सेठिया, सुश्री श्वेता शर्मा एवं सुश्री प्रियंका दुआ को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है।