udaipur. उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक महेन्द्र टाया की अध्यक्षता में चैम्बर भवन सभागार में हुई। कार्यकारिणी में दो सदस्यों सुरजीत टिम्बर ट्रेडर्स के आशीष सिंह छाबडा एवं एक अन्य का सदस्य के रूप में सहवरण किया गया।
इसमें वर्ष 2012-13 के लिए कार्यकारिणी समिति में रिक्त स्थानों में मेम्बर बॉडीज/एसोसिएशन के वर्ग में व्यापार मण्डल के जसवन्त गन्ना को लिया गया। कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से अरविन्द सिंघल को वर्ष 2012-13 के लिए यू.सी.सी.आई. का संरक्षक मनोनीत किया। यूसीसीआई अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने वर्ष 2012-13 के लिए मानद महासचिव आशीषसिंह छाबडा व कार्यकारिणी समिति ने गिरिराज सिंह सिसोदिया को मानद कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
टाया ने वर्ष २०१२—२०१३ में उदयपुर संभाग के उद्यमियों एवं व्यवसायियों की विभिन्न कठिनाईयों को दूर करने का संकल्प प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्यकारिणी एक टीम की तरह यूसीसीआई के सभी सदस्यों को उच्चतम श्रेणी की सेवाऐं प्रदान करने का प्रयास करेगी तथा पूरे प्रदेश में पहचान बना चुकी यूसीसीआई को और भी अधिक ऊंचाईयो तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। टाया ने बताया कि यूसीसीआई का सेक्रेटेरियट लेवल स्टाफ की कमी के कारण थोड़ा कमजोर है। इस कमजोरी को दूर कर सेक्रेटेरियट को इस प्रकार सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे यहां के डेटा बेस उद्योग एवं व्यवसाय से सम्बन्धित सभी जानकारियां उपलब्ध हो सके।
यूसीसीआई कैम्पस में सुसज्जित केन्टीन आरम्भ करने का प्रयास किया जाएगा जो मादडी औद्योगिक क्षेत्र के लोगों के लिए उपयोगी हो। एनवायरनमेन्ट पार्क के स्टेज-4 का पूरा कार्य इसी वर्ष पूरा कर इस प्रोजेक्ट को सम्पूर्ण किया जाएगा। उपाध्यक्ष डॉ. अंशु कोठारी ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया।