राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना
उदयपुर। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजनान्तर्गत अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्य क्षेत्र के तहत चालू वित्तीय वर्ष में मई तक उदयपुर के 12 गांव तथा 10 ढ़ाणियां जगमगाने लगी हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में मई तक रोशन हुए कुल 13 गांव व 12 ढाणियों में कुल 5 हजार 882 बीपीएल परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों को दिये गए कनेक्शनों में बांसवाड़ा में 2 हजार 889, उदयपुर में 2 हजार 865, नागौर में 43 तथा चितौडग़ढ़ मे 85 बी.पी.एल. परिवारों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि योजनान्तर्गत विद्युतिकृत किए गए गांवों में उदयपुर में 12 तथा बांसवाड़ा में एक गांव है। इसी प्रकार विद्युतीकृत ढ़ाणियों में उदयपुर में 10 तथा बांसवाड़ा एवं चितौडग़ढ़ में एक-एक ढ़ाणियां शामिल हैं।