पृथ्वीराजसिंह गहलोत सोसायटी खेल प्रतिभा सम्मान समारोह
उदयपुर। पृथ्वीराजसिंह गहलोत जयंती पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर मेवाड़ का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को श्री राम स्केटिंग क्लब की ओर से प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि विश्वास वागरेचा, अध्यक्षा अलका शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथियों ने पृथ्वीराजसिंह की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। फिर श्री राम स्केटिंग क्लब की सचिव नीलिमा वर्मा, हेमंत जोशी, मुकुल श्रीमाली एवं चिराग जैन ने अतिथियों को तिलक लगा एवं ऊपरणा ओढा सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों में निकिता गंगवाल, मनप्रीतसिंह छाबड़ा, जगप्रतापसिंह गहलोत, कृष्णा कंवर गहलोत, कृपा वर्मा एवं उत्तमवीर सिंह, स्टेट लेवल के खिलाडिय़ों में तुक्षित तलानी, देवांशी रावत, कुश चौबीसा, डिवीजन लेवल खिलाडिय़ों में- कुशाग्र भार्गव, उत्तमवीर सिंह सहीत नेशनल लेवल में चयनित 18 अन्य खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह के दौरान क्रिकेट कोच मनोज चौधरी व क्रिकेट खिलाड़ी अशोक मेनारिया को विशेष सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के संस्थापक मंजीत सिंह गहलोत ने किया।