उदयपुर। सुखाडिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में पीजी डिप्लोतमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई है। एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में कुल तीस सीटें है। इसके लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत के साथ किसी भी संकाय में स्नांतक होना आवश्यक है।
पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डा कुंजन आचार्य ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी और उसी अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रिन्ट , इलेक्ट्रो निक और न्यून मीडिया का व्यारवहारिक और प्रायोगिक ज्ञान दिया जाएगा । इसके साथ ही इस वर्ष प्रायोगिक अभ्यामस के तौर पर विभाग अपने मासिक समाचार पत्र का लेब जर्नल के तौर पर प्रकाशन करेगा। इलेक्ट्रो निक मीडिया में लाइव रिपोर्टिंग, एंकरिंग, इंटरव्यू के प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ ही एक वीडियो बुलेटिन का प्रोडक्शन भी किया जाएगा। विद्यार्थियों के अलग अलग समूह बना कर देश के प्रमुख टीवी न्यूडज चैनल्स और समाचार पत्रों, पत्रिकाओं में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। स्थायनीय स्तसर भी प्रायोगिक कार्य के लिए न्यूगज चैनल्सव में काम करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही प्रसिद्ध पत्रकारों से रुबरु होने का मौका भी छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
आर्ट्स कालेज में काउंसिलिंग पूरी
उदयपुर। सुखाडिया विश्वाविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में काउंसलिंग का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया। इसके साथ ही कालेज में बीए प्रथम वर्ष के लिए सभी 550 सीटों पर प्रवेश दे दिया गया है। कालेज डीन प्रो शरद श्रीवास्त व ने बताया कि इस बार प्रथम वर्ष के लिए 1177 आवेदन प्राप्तञ हुए थे। इसमें अन्तिम कट आफ के अनुसार सामान्यथ वर्ग में 57 60, एसटी में 54 40, एससी में 50 40 तथा ओबीसी वर्ग में 49 प्रतिशत तक के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया।