उदयपुर। चाइल्ड लाइन, श्रम विभाग व एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में बालश्रम से मुक्ति हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कुल 10 बालकों को मुक्त कराया गया।
यूआईटी सर्कल पर स्थित चाय के ठेले पर से 2, मधुबन क्षेत्र के टी सेन्टर से 3, लोढा कॉम्पलेक्स में स्थित विनायक होटल से 3, उदियापोल स्थित सरस्वती भोजनालय से 2 इस प्रकार कुल 10 बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। मुक्त करवाये गये सभी बालकों की उम्र 10 वर्ष से 14 वर्ष के बीच है। सभी बालक अत्यन्त दयनीय परिस्थितियों में दिन-रात मजदूरी कर रहे थे। सरस्वती भोजनालय पर कार्यरत एक बालक के तो हाथों की त्वचा लगातार बर्तन धोने के कारण संक्रमित हो गई। मुक्त बालकों ने प्रसन्नता का अनुभव किया। बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष किया गया व समिति के आदेशानुसार बालकों को अस्थायी आश्रय दिलवाया गया। चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा कल बालकों को उम्र सत्यापन हेतु मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा व आवश्यक इलाज भी करवाया जायेगा।