एक्वा 2.0 में मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट
उदयपुर। झीलों की नगरी में बड़ी स्थित रॉयल रिट्रीट रिसोर्ट में शनिवार शाम रेन डासिंग थीम आधारित पार्टी एक्वा 2.0 करीब छह घंटे लगातार चली। देर रात मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की जानकारी भी मिली है। इसको लेकर नाई थाने में मामला भी दर्ज कराया गया।
पार्टी में देश के जाने-माने 5 डीजे, डीजे सुकेतु, डीजे स्पिनमास्टर कैज़, डीजे एन्जल, डीजे अगस्टिन व डीजे एनवाईके ने प्रस्तुेतियां देनी शुरू की तो पार्टी में मौजूद हर युवा रंग-बिरंगी रोशनी के साथ नाचते फव्वारों से पानी की उठती तेज धाराओ और स्वीमिंग पुल में पूरी मस्ती व जोश के साथ झूमते गाते स्वर लहरियों में खो गया। इसी दौरान देर रात कवरेज के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ कतिपय युवाओं द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की भी जानकारी मिली है। पत्रकारों की ओर से नाई थाने में मामला भी दर्ज कराया गया। आयोजकों का दावा है कि रेन थीम डांस आधारित उदयपुर के इतिहास में पहली पार्टी रही जो करीब सात घंटे लगातार चली।
बड़ी स्थित रॉयल रिट्रीट के संस्थापक दुष्यंत पेरीवाल और उनकी मैनेजमेन्ट टीम ने एक्वा 2.0 पार्टी का आयोजन कर उदयपुर के युवाओं को ऐतिहासिक रेन थीम पार्टी का हिस्सा बनने और आनन्द लेने का मौका दिया। इसमें देश के जाने माने पाँच डीजे ने शाम 6 बजे से रात 1 बजे तक युवाओं का भरपुर मनोरंजन किया। पार्टी के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक एक पल ऐसा नहीं आया कि जिसमें लोग एक सैकण्ड भी थिरकना रूके हो। लगातार एक के बाद एक जबरदस्त प्रस्तुतियाँ देकर पार्टी को गति देते रहे अलग-अलग डीजे ने समा को रंगीन और मदहोश कर बाँधे रखा। जनता व डीजे डेक के लिये रिसोर्ट में स्वीमिंग पुल के समीप खुले स्थान पर इस प्रकार का सेट अप किया गया था जो दूर से सभी को सम्मोहित कर रहा था। लगभग ढाई एकड़ भूमि पर फैले इस रिसोर्ट के हर एक स्थल को इस शो के लिये उपयोग किया गया। शो में डांस के लिये के लिये 4 अस्थायी फ्लोर, बार और फूड कोर्ट बनाये गये जहाँ लोगो ने फूड, शराब-कबाब का आनंद लेते हुए पार्टी का पूरा मजा लिया। पार्टी के दौरान बीच -बीच में विदेशी बालाओं ने भी नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर युवाओं के जोश को बरकार रखा। आयोजकों ने पार्टी में शान्ति का माहौल बनाये रखने एवं जनता के लिए विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था के इन्तजामों के तहत स्वीमिंग पूल, डांस फ्लोर, अस्थायी फ्लोर, बार, फूड कोर्ट, टॉयलेट आदि स्थानों पर बाउंसर्स (सुरक्षा गार्ड) तैनात किये गये जो छोटी से छोटी गतिविधियों पर बराबर नजर रखे थे।
उधर स्थारनीय चैनल सहित कई मीडियाकर्मी कवरेज करने वहां पहुंचे थे। मीडियाकर्मियों का आरोप है कि कवरेज के दौरान एक बाउंसर ने मीडियाकर्मी के साथ कवरेज नहीं करने की चेतावनी देते हुए उसके सर पर बीयर उडे़ल दी। इससे खफा सभी मीडियाकर्मियों ने विरोध किया। इसके बाद एक साथ कई बाउंसर्स एकत्र हो गए और मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। रविवार अलसुबह मौके पर एएसपी कालूराम रावत एवं एडीएम मो. यासीन पठान आदि मौके पर पहुंचे। नाई थाने में मामला दर्ज किया गया है।
कम्पनी द्वारा वूड स्टॉक इवेल्यूशन श्रृंखला के तहत स्वीट्जरलैण्ड में इस प्रकार के इवेन्ट की शुरूआत की गई। विदेशों में कार्यक्रमों की छाप छोडऩे के बाद कम्पनी ने निर्णय किया कि ऐसे कार्यक्रम की शुरूआत अपने घर उदयपुर से ही करेंगे। इसी के तहत गत वर्ष एक्वा 1.0 कार्यक्रम की नववर्ष पर शुरूआत की गई, जिसने बहुत व्यावसायिक सफलता हासिल की। कम्पनी विदेशों में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रही है। कम्पनी ने वाल्दिवार, पेप्सी, एमटीएस आदि के साथ अनुबंध किया है।