एडीएम करेंगे प्रशासनिक जांच
उदयपुर। शनिवार रात बड़ी स्थित होटल रॉयल रिट्रीट में रेन पार्टी के दौरान तथा अगले दिन रविवार रात एम. बी. चिकित्सारलय में रेजीडेंट द्वारा मरीज के परिजनों के साथ मारपीट करने और उसे पत्रकारों के रोकने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने की शहर के विभिन्नु संगठनों ने कड़ी भर्त्सना की है।
उधर इस मामले में लेकसिटी प्रेस क्लनब की ओर से जिला कलक्टार, आईजी सहित अन्यर को ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। सुबह लेकसिटी प्रेस क्ल ब के नेतृत्वद में सभी पत्रकार जिला कलक्ट र हेमंत गेरा, एएसपी कालूराम रावत तथा पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर को ज्ञापन दिया, रात्रि की घटना से अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। इस पर जिला कलक्ट र ने अतिरिक्ता जिला कलक्टएर की अध्यफक्षता में एक जांच समिति गठित कर दी। घटना से नाराज कई संगठनों ने कलक्ट्रे ट के बाहर प्रदर्शन किया।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली, सचिव कमलसिंह चौधरी, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, सहप्रवक्ता राजेश मेनारिया, सेवादल अध्यक्ष शारदा मीणा, युवा कांग्रेस महासचिव शंकर चंदेल, धर्मेन्द्र राजोरा, जावेद खान, मदन पण्डित, रमेश पुरी, महेन्द्र डामोर आदि ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बताया। भाजयुमो शहर जिलाध्यशक्ष जिनेन्द्रव शास्त्री , नरेश पंवार आदि ने भी घटना को निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।