जनसंख्या दिवस पर हुआ आयोजन
उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर कॉरपोरेट की ओर से बुधवार को विश्व जन संख्या दिवस पर सिटी स्टेशन के सामने स्थित शिवाजी नगर कच्ची बस्ती में महिलाओं एवं युवाओं के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पूर्व सहायक प्रान्तपाल Manjeet bansal ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को छोटे परिवार के लाभ बताते हुए कहा कि वर्तमान में खुशहाल परिवार के लिये दो ही बच्चे अच्छे हैं। परिवार जितना छोटा होगा, खर्चे उतने ही कम होंगे और वहीं छोटा परिवार जीवन में खुशहाली लाएगा लेकिन यदि परिवार बड़ा होगा तो खर्चे तो बढ़ेंगे ही और साथ ही परिवार की हर जिम्मेदारी को ईमानदारी से नहीं निभा पायेंगे।
बाल विवाह नहीं कराएं : शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सरीन ने खासकर माताओं से आग्रह किया कि बाल विवाह किसी भी कीमत पर न करायें। इससे कुछ लाभ नहीं होगा वरन् नुकसान अधिक होगा। उन्होनें बताया कि लडक़ा-लडक़ी में भेदभाव न बरतें। बाल विवाह से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह के विकास रूक जाते हैं। कम उम्र में मां बनने से उसके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।
सरकारी योजनाओं की दी जानकारी- इस शिविर में बस्ती की महिलाओं को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। खास कर परिवार नियोजन के सम्बन्ध में कहा कि नसबन्दी करवाने पर सरकार कम्बल, दूध, घी और स्वास्थ्य लाभ के लिए पैसे भी देती है। कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव आमेटा ने बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में कई तरह की जानकारियां दी। क्लब अध्यक्ष सौरभ जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में प्रवीण अग्रवाल, रोहिल जैन, अशोक चौधरी सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित थे। सचिव वर्षा पुरोहित ने धन्यवाद दिया।