सुविवि व पीआरएल अहमदाबाद के बीच महत्वपूर्ण एमओयू
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय और फिजिकल रिसर्च लेब पीआरएल अहमदाबाद के बीच एक महत्वयपूर्ण एमओयू सोमवार को हस्तारक्षर किया गया। इस करार के तहत सुविवि के छात्र पीआरएल जाकर शोध कर सकेंगे साथ ही उनकी ओर से विवि में शोध गतिविधियों को बढाने के लिए 13 लाख की आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
सुविवि के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी तथा पीआरएल के निदेशक जेएन गोस्वागमी ने इस करार पर हस्ताक्षर किए। करार के तहत विवि के पीजी तथा शोध छात्र प्रतिवर्ष फैलोशिप कार्यक्रम में अपने प्रोजेक्ट पीआरएल में पूरे कर सकेंगे। प्रोजेक्ट पर आने वाला खर्च भी लेब स्वंयं वहन करेगी। इसके साथ ही पीआरएल के वैज्ञानिक सुविवि आएंगे तथा व्यांख्यानन देंगे। करार की सबसे अहम उपलब्धि यह है कि इसमें पूरे विज्ञान संकाय के छात्र छात्राएं हिस्सान ले सकेंगे। पीआरएल विज्ञान संकाय को तीन लाख तथा अन्य इन्फ्रा स्ट्राक्च र विकसित करने के लिए दस लाख रुपए की आर्थिक मदद भी करेगी।
करार के तहत पीआरएल के शोध छात्रों को सुविवि में यूजीसी नियमों के तहत पीएचडी करने का अवसर प्राप्ता होगा। भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अधीन संचालित पीआरएल और सुविवि का दस वर्षों का नाता है और इसी कामकाज को देखते हुए पीआरएल ने सुविवि का इस करार के लिए चुना है। पहले केवल फिजिक्सी विभाग के साथ ही ज्ञान का आदान प्रदान होता था लेकिन पीआरएल ने अब विवि के पूरे विज्ञान संकाय को इसके लिए चुना है। इस अवसर पर सुविवि के डीन पीजी प्रो के वेनुगोपालन तथा पीआरएल के डीन एएस जोशीपुरा भी उपस्थित थे।