बादल छाए रहे, बारिश नहीं हुई
उदयपुर। मंगलवार को लेकसिटी को झमाझम बारिश से तर कर जाने वाले बादल बुधवार को ठंडे रहे। बुधवार अलसुबह तेज बारिश के कारण सूरजपोल थाना क्षेत्र में माछलामगरा पहाड़ी पर दीवार ढह जाने से दो युवकों की मृत्यु हो गई।
दिन भर बादल छाए रहे। उधर बुधवार सुबह मापी गई बारिश में उदयपुर में मंगलवार को 4 इंच बरसात दर्ज की गई। गोराणा बांध के गेट खोल दिए गए हैं जिससे अलसीगढ़ होते हुए पानी पीछोला में पहुंचेगा।
जानकारी के अनुसार स्व राजनगर माछलामगरा की पहाड़ी के ढलान में गणेशसिंह का मकान है। मंगलवार रात्रि हुई तेज बारिश के कारण बुधवार अलसुबह मकान के कमरे की दीवार ढह गई। दीवार कमरे पर गिर पड़ी जिससे वहां सो रहे विक्रमसिंह पुत्र गणेशसिंह एवं देवीसिंह पुत्र मनोहरसिंह दोनों की मृत्यु हो गई। दोनों मलबे में दब गए और मौके पर ही मृत्युे हो गई। गणेशसिंह की नींद दीवार गिरने की आवाज से टूटी और देखा तो मलबे में दबे युवकों को देखकर उसने चिल्लादना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर जाब्ता मौके पर पहुंचा। आस पड़ोस से भी लोग एकत्र हो गए।
लिंक केनाल की सफाई हो : बरसाती पानी के साथ रंगसागर का गंदा पानी अमरकुण्ड से पिछोला की तरफ प्रवाहित होना शुरू हो गया है। इससे रंगसागर, व स्वरूप सागर की गंदगी का पिछोला में मिलने का खतरा पैदा हो गया है। झील संरक्षण समिति के डा. तेज राजदान, अनिल मेहता डा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के नन्दकिशोर शर्मा, चांदपोल नागरिक समिति के तेजशंकर पालीवाल ने बताया कि स्वरूपसागर में पेंदे के गंदे पानी के गेट खोलकर निकासी जरूरी है। इससे रंगसागर का पानी पिछोला की तरफ नहीं जाएगा। साथ ही स्वरूप सागर, रंगसागर की गन्दगी फतहसागर में जाने से भी रूकेगी।