उदयपुर। पायोनियर इन्स्टीट्यूट में नये सत्र की एमबीए कोर्स की क्लासेस में अध्ययन शुरू हो गया है। यह ओरियन्टेशन प्रोग्राम आगामी 20 जुलाई तक चलेगा।
इन क्लासेस में प्रख्यात प्रबन्ध विषय विशेषज्ञ एंव आईआईएम अहमदाबाद में कार्यरत प्रो. रिबेनो व जमनालाल बजाज कॉलेज में मार्केटिंग का अध्ययन कराने वाले प्रो. डॉल्टन छात्रों को प्रबन्ध अध्ययन के गुर सिखा रहे है। पायोनियर इन्स्टीट्यूट के निदेशक जी.पी.बिसारिया ने बताया कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से संबंद्ध इस संस्थान में द्विवर्षीय पाठ्यक्रम का अध्ययन गत दिनों प्रारम्भ हुआ। जिसमें प्रो. रिबेनो व प्रो. डॉल्टन जीवन काम आने वाले प्रबन्धन के गुर सिखा रहे है। ओरियन्टेशन के अंतिम तीन दिन छात्रों को विभिन्न उद्योगों का विजिट, गेम्स व आऊटिंग करायी जाएगी ताकि वे व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर सके।
संस्थान के प्रतीक गुप्ता ने बताया कि सत्र 2012-13 में स्थायी फेकल्टी के अतिरिक्त करीब 22 गेस्ट फेकल्टी कॉलेज में छात्रों विभिन्न विषयों का अध्ययन कराऐंगे। उल्लेखनीय है कि गत 6 वर्षों से लगतार पायोनियर आरटीयू कोटा में एमबीए में टॉप कर रहा है। यहां से निकलने वाले कॉलेज के 95 प्रतिशत छात्र टॉप रहते है।