विद्यापीठ में आदिवासी भारतीय सामुदायिक केंद्र टीडी में लगा शिविर
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के जन शिक्षण विस्तार निदेशालय के अंतर्गत संचालित आदिवासी भारतीय सामुदायिक केंद्र टीडी में आयोजित दो दिवसीय होम्यौपेथिक शिविर में आदिवासी महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी सावधानियां बताई गई।
महिलाओं को गर्भावस्था में होने वाले संक्रमण और उसके प्रति रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया। महिलाओं ने भी इस दौरान विभिन्न प्रश्न पूछकर जिज्ञासाओं को शांत किया। डॉ. अमय गोस्वामी, डॉ. सुमन शर्मा और डॉ. नवानिया ने इन आदिवासी महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने तथा उनके खान पान को लेकर कई जानकारियां दी। इनके अतिरिक्त प्रभारी पीरूकांत मीणा, प्रकाश धाकड़, डॉ. संजीव राजपुरोहित तथा तुलसीराम व्यास ने भी इन महिलाओं को विभिन्न जानकारियां एवं सावधानियों से अवगत करवाया।