टैट में आवेदन को लेकर था असमंजस, उच्च न्यायालय से मिली राहत
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक के बीएड बाल विकास के अभ्यर्थी भी अब टैट परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे।
जोधपुर उच्च न्यायालय के जस्टिस गोविंद माथुर ने विवि की तरफ से 9 जुलाई को दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किए हैं कि बीएड बाल विकास के अभ्यर्थी अब टैट परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे, जिन्हें अस्वीकार नहीं किया जाएगा। विवि की तरफ से अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि उच्च न्यायालय में 9 जुलाई को याचिका दायर करवाई गई, इसमें बतया गया कि नए पॉलिसी डिसिजन के आधार पर बीएड बाल विकास के अभ्यर्थियों को टैट परीक्षा के प्रथम चरण में आवेदन नहीं करने दिया जा रहा है। जिस पर 13 जुलाई को सुनवाई करते हुए अंतरिम स्टे देते हुए न्यायालय ने विवि के पक्ष में आदेश जारी किए हैं। इधर, विवि के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि इस वर्ष के बैच के लिए बीएड बाल विकास की प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई निर्धारित कर दी गई है। आवेदन फार्म लोक मान्य तिलक महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।