उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के शिक्षा एवं पोषाहार वितरण कार्यक्रम के तहत शनिवार को उदयपुर जिले के तीन स्कूलों में विद्यार्थियों को स्कूली ड्रेस का वितरण किया गया।
निदेशक वंदना अग्रवाल के नेतृत्व में संस्थान टीम ने विभिन्न स्कूलों में गणवेश, बिस्किट आदि का वितरण किया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बोरो का गुड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, वाड़ा- बडग़ांव व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुरियों की गवाड़ी में 300 छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस व बिस्किट के 600 पैकेटों का वितरण किया गया। स्कूलों में प्रवेशोत्सव के साथ ही शुरू हुआ संस्थान का शिक्षा सहायता कार्यक्रम जुलाई-अगस्त में नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों गांवों में जरूरतमंद लोगों को 10 गांठ वस्त्रों का वितरण भी किया गया।