उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय स्थित सुखाडिया उद्यान में शनिवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों के साथ ही उदयपुर के जिला एवं सत्र न्या्याधीश ने पौधारोपण किया।
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गोविन्द माथुर, महेशचन्द्र शर्मा, गोपालकृष्ण व्यास तथा उदयपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र कुमार माहेश्वरी के साथ ही सुविवि के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने भी पौधारोपण किया।
सुविवि के रजिस्ट्रारर डॉ एल एन मंत्री, चीफ प्रोक्टनर प्रो विजय श्रीमाली, विवि सम्पदा अधिकारी एएस खान तथा भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो आईएम कायमखानी भी उपस्थित थे। सुखाडिया विवि परिसर में कुलपति की पहल पर हर महीने के दूसरे शनिवार को शिक्षक व कर्मचारी मुख्ये द्वार से पैदल आते हैं ताकि विवि में प्रदूषण मुक्तर वातावरण बन सके। शनिवार को विवि आडिटोरियम में बार एसोसिएशन का स्वर्ण जयन्ती समारोह था जिसमें भाग लेने के लिए सभी न्यासयाधीश यहां पहुंचे थे। सभी का मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो त्रिवेदी ने स्वागत किया। सभी लोग पैदल ही सभागार पहुंचे तथा कुलपति की इस पर्यावरण संरक्षण की मुहिम की सराहना की तथा कार्यक्रम के बाद पौधरोपण किया।