बेटियां बचाओ-बेटियां आगे बढ़ाओ कार्यक्रम
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज मुखर्जी चौक सब्जी मण्डी स्थित महिला मण्डल में बालिका बचाओं-बालिका आगे बढ़ाओं कार्यक्रम के तहत 200 आदिवासी बालिकाओं का बाल चिकित्सक डॉ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एम. बी. चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी. पी. सिंह थे।
डॉ. सिंह ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज में जिस प्रकार की परिस्थितियां विद्यमान है उसको देखते हुए बेटियां बचाना और उन्हें स्वस्थ रखकर आगे बढाना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। इसके लिये रोटरी क्लब उदयपुर का प्रयास सराहनीय है।
कार्यक्रम में डॅा. सरीन ने बताया कि शिविर में 200 बालिकाओं में से कुछ को छोडक़र सभी स्वस्थ पायी गई। शेष बालिकाओं में रक्ताल्पता, पेट में कृमि एंव मौसमी सर्दी जुकाम पाया गया।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने क्लब की समाज सेवा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होनें बताया कि शिविर में डॅा. सरीन के नेतृत्व में डॅा. सम्पत कोठारी, डॅा. हिमांशु शर्मा एंव सावन जोशी ने सेवायें दी। सचिव ओ. पी. सहलोत ने बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण का अवश्यंभावी बताया। शाला प्राचार्या मधु सरीन ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में धन्यवाद महिला मण्डल के कार्यवाहक अध्यक्ष डॅा.गणेश क्षोत्रिय ने दिया। कार्यक्रम में क्लब की ओर से तेजसिंह मोदी,अशोक बाहेती,सरला बाठियां, ओ. पी. सहलोत, महिला मण्डल के सचिव विजय शर्मा व संयक्त सचिव हिमंाशु शमा भी उपस्थित थे।