स्वाधीनता दिवस पर राज्यस्तरीय सम्मान के लिए 20 जुलाई अंतिम तिथि
उदयपुर। स्वाधीनता दिवस के मौके पर योग्य अभ्यार्थियों को जिलास्तरीय सम्मांन प्राप्त करने के लिए 5 अगस्त तथा राज्यस्तरीय सम्मान के लिए 20 जुलाई तक आवेदन करने होंगे। यह जानकारी स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी आर भाटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई।
उन्होंने कहा कि सौंपे गये कार्य समय पर पूर्ण करें और सभी अधिकारी/कर्मचारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद आवश्यक रूप से जिला स्तरीय समारोह में भी भाग लें। बैठक में लिये गये निर्णयानुसार अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को महाराणा भूपाल स्टेडियम पर सुबह 9 बजे होगा। मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। वे ध्वजारोहण के साथ परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर महामहिम राज्यपाल का जनता के नाम संदेश का पठन करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं सेवाओं के लिए प्रतिभाओं को प्रशंसा-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत करेंगे। इसके उपरान्त स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम तथा सामूहिक नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा।
ऐतिहासिक इमारतों एवं राजकीय भवनों पर नगर विकास प्रन्यास एवं नगर परिषद द्वारा आकर्षक रोशनी भी की जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा क्रिकेट का मैत्री मैच का आयोजन भी होगा। नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ. आरपी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जगदीश नारायण मीणा (यातायात), परिवहन अधिकारी मुरलीनारायण माथुर, उपखण्ड अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।