गुलाबबाग में लगा मेला
उदयपुर। श्रावण मास के दूसरे सखिया सोमवार को गुलाबबाग में लगे मेले में काफी भीड़ उमड़ी। हालांकि बारिश से अनछुए रहे सोमवार को भी गांवों से भी काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे। हालांकि मौसम सुबह से सुहाना था।
दिन भर बादलों की लुकाछिपी चलती रही लेकिन बारिश नहीं हुई। शाम ढलते ढलते एक बार घने काले बादल छाए तो लगा कि भारी बारिश होगी लेकिन हवाएं चलने से मौसम गड़बड़ा गया और बूंदाबांदी होकर रह गई। मेले में बच्चोंन ने जहां झूले व अप्पूच में झूलने का आनंद लिया वहीं महिलाओं की भीड़ सौन्दमर्य प्रसाधन की दुकानों पर रही। गोलगप्पेप, गर्मागर्म जलेबी व मालपुए के स्टालों पर भी काफी भीड़ रही। हरियाली अमावस्या पर फतहसागर एवं सहेलियों की बाड़ी में मेला लगेगा। इसकी तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं।