उदयपुर। राजस्थान की राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा 18 जुलाई से उदयपुर के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगी। जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि अल्वा 18 जुलाई की सुबह 11 बजे राजकीय वायुयान से महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंचेंगी। वे 11.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगी। वे शाम 5.30 बजे शिल्पग्राम प्रस्थान करेंगी तथा शाम 6.45 बजे पुन: सर्किट हाउस पहुंचेंगी।
राज्यपाल 19 जुलाई की सुबह 11 बजे आनन्द भवन में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की गवर्निंग बॉडी एवं एग्जक्यूटिव बोर्ड की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेंगी। वे शाम 5.50 बजे साहित्य अकादमी जायेंगी। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस करेंगी। वे 20 जुलाई की सुबह आठ बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर केवडा की नाल पहुचेंगी तथा वन विभाग द्वारा जनजाति क्षेत्रीय विकास मद से नव विकसित ईको टूरिज्म साइट का अवलोकन करेंगी। वे 9.30 बजे जयसमन्द पहुंचकर वहां राजस संघ की ओर से संचालित मत्स्य विकास केन्द्र का अवलोकन करेंगी। वे 10.20 बजे जयसमन्द के न्यूट्रीशन प्रोडक्शन सेन्टर का अवलोकन करेंगी तथा 11.20 से 11.50 बजे तक वन विभाग के अतिथि गृह में विश्राम करेंगी। वे दोपहर 12.30 बजे सलूम्बर क्षेत्र के डाल छात्रावास का अवलोकन कर वहां जनजाति बालिकाओं से बातचीत भी करेंगी। वे दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगी।
राज्यपाल 21 जुलाई की सुबह 9.00 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर डबोक हवाई अड्डे जायेंगी एवं 9.30 बजे राजकीय वायुयान से जयपुर प्रस्थान कर जायेंगी।