कलक्ट्रेट पर सर्वसमाज संघर्ष समिति का जंगी प्रदर्शन
बुधवार से अनशन
बार, मार्बल एसोसिएशन, भाजपा-कांग्रेस सहित शहर के डेढ़ सौ से अधिक संगठनों का समर्थन
उदयपुर। शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रेजिडेंट डाक्टरों द्वारा रोगी महिला तथा उसके पुत्र-पुत्रवधू तथा बाद में मीडियाकर्मियों से मारपीट के बाद रेजिडेंट डाक्टरों के खिलाफ जारी क्षत्रिय महासभा के आंदोलन के तहत सर्वसमाज संघर्ष समिति के आव्हान पर मंगलवार को कलक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन किया गया।
अस्पताल व कलक्ट्रेट को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बाद में भीड़ को देखकर अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। शहर के विभिन्न समाजों, वकीलों, मार्बल एसोसिएशन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्यों सहित डेढ़ सौ से अधिक संगठनों के बैनर तले जंगी प्रदर्शन कर एक स्वर में दोषी डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। इससे पूर्व टाउनहाल में सभी समाजों के प्रतिनधि एकत्र हुए जहां से जूलुस के रूप में कलेक्ट्री पंहुचे वहा मानव श्रृंखला बनाकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया।
कलक्ट्रेट पर हुई सभा में वक्ताओं ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ अति शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा की प्रशासन अतिशीघ्र दोषियों पर कार्यवाही करके उन्हें गिरफ्तार करे, अभी सिर्फ प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो मेवाड़ की जनता आन्दोलन के लिए भी तैयार है। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बालूसिंह कानावत ने कहा कि यह सर्व समाज का आन्दोलन है और इससे हर इन्सान की मानवीय भावना जुड़ी हुई है। अगर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो संघर्ष समिति आन्दोलन भी करेगी।
महासभा के रावत मनोहरसिंह कृष्णावत ने कहा कि दोषियों को आज ही गिरफ्तार करना चाहिए नहीं तो भूख हड़ताल की जाएगी और आवश्यककता पड़ने पर उदयपुर बंद भी करवाया जायेगा। सभा को सभी समाजों के अध्यक्षों, तेजसिंह बांसी, रणधीरसिंह भिंडर, लालसिंह झाला, राव रतन सिंह, भरत कुमार जोशी, तनवीरसिंह कृष्णावत, सभापति रजनी डांगी, शब्बीर मुस्तफा, युधिष्ठिर कुमावत सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
बुधवार से क्रमिक अनशन –
सर्वसमाज संघर्ष समिति के सदस्य तनवीर सिंह कृष्णावत और गजपाल सिंह सहित कई कार्यकर्ता आज से क्रमिक अनशन पर बैठकर विरोध दर्ज करवायेंगे।
इन्होंने लिया प्रदर्शन में भाग –
उदयपुर बार एसोसिएशन, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, बी एन संस्थान, सिन्धी समाज, जैन समाज, अग्रवाल समाज, बोहरा समाज, मुस्लिम समाज, सर्ववर्गीय कलाल समाज, माली समाज, राजपूत समाज, बजरंग सेना, मेवाड़ शिव सेना, गोवर्धन सेना, भारतीय मजदूर संघ, झूलेलाल सेवा समिति सहित कई संगठनों के पदाधिकारी।