इनरव्हील क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश हेमन्त कुमार जैन ने कहा कि कहने को उदयपुर बहुत सुन्दर शहर है लेकिन इसे बदसूरत बनाने, जगह-जगह अतिक्रमण करने, कन्या भ्रूण हत्या करने, जगह-जगह होलिका दहन कर पर्यावरण को नुकसान पंहुचाने में भी हम सब आगे हैं। इसे रोकने के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे होगा।
वे कल इनरव्हील क्लब उदयपुर के नये सत्र 2012-13 के पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि धर्म के नाम पर सडक़ों मंदिर-मजिस्दों के निर्माण के जरीये हो रहा अतिक्रमण निदंनीय है। उन्होनें कहा कि शहर की लाइफ लाईन कही जाने वाली झीलों की दुर्दशा पर गहन मंथन किया जाना चाहिये। उपरोक्त सभी के बारें में कानून बने हुए है। कानून की पालना करोन के लिए रोटरी व इनरव्हील जैसी स्वकयंसेवी संस्थाओं को आगे आना होगा। उन्होनें कहा कि समाज में व्याप्त दहेज प्रथा ने ही कन्या भ्रूण हत्या जैसे कृत्य में वृद्धि की है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा।
विशिष्टै अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. लता चौधरी ने कहा कि क्लब को कानून की जानकारी हेतु महिलाओं के लिये जागरूकता शिविर आयोजित करने चाहिये। कहने को हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन आज भी महिलाएं अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पुरूषों के प्रत्येक निर्णय में महिलाओं की बराबर भागीदारी होनी चाहिये।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन चन्द्रप्रभा मोदी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मधु सूद व सचिव शकुन्तला धाकड़ व उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों इन्द्रा बोर्दिया, देविका सिंघवी, अंजना जैन, उषा सिंघवी, सोनल खमेसरा, सुरज मुर्डिया, सरला बांठिया, शीला तलेसरा, सीता पारीख, रीटा बापना, रीटा महाजन, सुन्दरी छतवानी, बेला जैन, आशा तलेसरा, सुरजीत कौर छाबड़ा, कुसुम राठी तथा अरूणा जवेरीया को शपथ दिलाकर पदस्थापना कराई। मोदी ने 21 नये सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। शीला तलेसरा ने क्लब बुलेटिन व शकुन्तला धाकड़ ने डायरेक्ट्री का अतिथियों के हाथों विमोचन कराया।
अध्यक्ष मधु सूद ने सत्र के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रारम्भ में इन्द्रा बोर्दिया ने अतिथियों का स्वगात किया। अंत में शकुन्तला धाकड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन निराली जैन ने किया।