उदयपुर। राज्यपाल मारग्रेट अल्वा उदयपुर की चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार सुबह 11 बजे स्टेट प्लेन से महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचीं जहां शहर के जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारियों ने उनका स्वाणगत किया।
हवाई अड्डे पर जिला प्रमुख मधु मेहता, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर, जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा, अतिरिक्त निदेशक मो. फुरकान खां, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओपी गिल आदि ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
राज्यपाल ने हवाई अड्डे पर ही संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल एवं जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा से अब तक हुई वर्षा, झीलों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने सर्किट हाउस पहुंचकर उनके सम्मान में दिये गये गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। उनके साथ उनके पति निरंजन अल्वा सहित परिवार के सदस्य भी साथ पहुंचे।
राज्यपाल गुरुवार को बैठक लेंगी
राज्यपाल 19 जुलाई की सुबह 11 बजे आनन्द भवन में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की गवर्निंग बॉडी एवं एग्जीक्युटिव बोर्ड की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेंगी। वे शाम 5.50 बजे साहित्य अकादमी का भी अवलोकन करेंगी।