उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के तत्वावधान में गच्छाधिपति आचार्य रामचंद्रसूरी म.सा. का 21वां स्वर्गारोहण दिवस पर आचार्य दर्शनरत्न सूरीश्वर एवं गणिवर्य भावेश रत्न विजयजी की निश्रा में त्रिदिवसीय महोत्सव का आगाज गुणानुवाद सभा से अराधना भवन मालदास स्ट्रीट में हुआ।
श्रीसंघ के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि बुधवार को गुणानुवाद सभा में विभिन्न वक्ताओं ने आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा आचार्य श्री ने महावीर के सिद्धान्त व जैन शास्त्रों का प्रचार सम्पूर्ण देश में किया। इसके पश्चात पार्श्वे पंचकल्याणक पूजा पढ़ाई गई। पूजा का लाभ सुखीबेन-नेनमल देसूरीवालों ने लिया। अध्यक्ष गौतम मुर्डिया ने बताया कि पंचकल्याणक पूजा संगीतकार शिवगंज के सोहनलाल शास्त्री एवं गोपाल एण्ड पार्टी ने पढ़ाई। बुधवार शाम भक्ति संध्या हुई। इसमें भगवान के भजन प्रस्तुत किये गये। गुणानुवाद सभा व पंचकल्याणक पूजा में महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या, दिवानसिंह बापना, शिवगंज के हीरासिंह, चातुर्मास संयोजक राजेश जावरिया, तेजसिंह नागौरी, रविप्रकाश देरासरिया आदि मौजूद थे।