उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक होम साइंस कॉलेज की सह प्राद्यापिका डॉ. गायत्री तिवारी दक्षिण अफ्रीेका के शहर कैप टाउन में इंटरनेशनल कांग्रेस आफ साइकोलॉजी की ओर से होने वाली 30 वीं कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिये शुक्रवार को रवाना हुईं।
डॉ. तिवारी दक्षिण अफ्रीका के कैपटाउन शहर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्र्वेंशन सेंटर में २२ से २७ जुलाई तक आयोजित कॉन्फ्रेंस मे किशोरवय और वृद्वावस्था के दौरान मृत्यु के बारे में निजी संकल्पना और स्वीकार्यता के बीच संबंधों का तुलनात्मक अध्ययन विषय पर पत्रवाचन करेेंगी। उन्होंने बताया कि उनकी प्रस्तुति इस बात पर होगी कि वृद्वावस्था में लोग मृत्यु की सत्यता को जानते हैं तथा उसे अपनाने में घबराते नही, बल्कि किशोरावस्था में मृत्यु के प्रति ज्यादा घबराहट होती हैंं।, कॉन्फ्रेंस के बाद डॉ. तिवारी २९ को उदयपुर लौटेंगी।