पहली तिमाही में सीसा एवं चांदी उत्पादन में बढ़ोतरी
161,000 टन रिफाइन्ड जस्ता उत्पादन
31,000 टन रिफाइन्ड सीसा उत्पादन-91% की वृद्धि
82 टन शुद्ध चांदी उत्पादन-75% की वृद्धि
पहली तिमाही में 2713 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित
पहली तिमाही में 1581 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित
उदयपुर। वेदान्ता समूह की जस्ता—सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने मुम्बई में शुक्रवार को आयोजित निदेशक मण्डल की बैठक में 30 जून, 2012 को समाप्त पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2013 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की सिन्देसर खुर्द खदान के उत्पादन में वृद्धि के परिणामस्वरूप सीसा एवं चांदी उत्पादन में 70 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई। सिन्देसर खुर्द खदान में गत वर्ष के अयस्क उत्पादन की तुलना में 1.5 गुणा अधिक उत्पादन हुआ।’
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कम्पनी ने 187,000 टन खनित धातु का उत्पादन किया। इस तिमाही सिन्देसर खुर्द खदान में खनित धातु के उत्पादन में वृद्धि हुइ जो गत वर्ष की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है।
वित्तीय वर्ष 2013 की पहली तिमाही में क्रमश: 31,000 टन परिशोधित सीसा धातु एवं 82 टन चांदी का उत्पादन हुआ जो गतवर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 91% तथा 75% की वृद्धि दर्शाता है। यह वृद्धि हिन्दुस्तान जिंक की सिन्देसर खुर्द खदान के नये सीसा एवं चांदी रिफाईनिंग के सफलतापूर्वक प्रचालन की वजह से हुई। इस अवधि में 161,000 टन रिफाइन्ड जस्ता उत्पादन हुआ।
वित्तीय वर्ष 2013 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने क्रमश: 2713 करोड़ रु. का राजस्व अर्जित किया तथा 1581 करोड़ रु. का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो गत वर्ष की इसी अवधि की तिमाही की तुलना में 6% की बढ़ोतरी दर्शाता है।