उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र में गत रात्रि मकान निर्माण विवाद को लेकर युवक की चाकू से हमला कर जान से मार देने को लेकर शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। वे शव को आरोपियों के घर ले गए और वहां शव जलाने का प्रयास किया।
उल्लेखनीय है कि शोभागपुरा निवासी शंकर (30) पुत्र मेघाजी डांगी के पास ही उदयलाल डांगी के मकान का काम चल रहा है। बताया गया कि उदयलाल ने अपने मकान का छज्जा कुछ अधिक बाहर निकाल दिया। उधर मिट्टी पड़ोसी शंकर के घर के बाहर भी डाल रखी थी। इससे शंकर क्रोधित था। गुरुवार शाम इसी बात को लेकर उदयलाल के पुत्र जगदीश व भरत का शंकर के साथ झगड़ा हुआ। पहले तो मारपीट हुई। फिर आरोपी चाकू लेकर आ गए और शंकर पर ताबड़तोड़ हमले किए। शंकर घायल होकर बेहोश हो गया। उधर आरोपी वहां से फरार हो गए। उपचार के दौरान शंकर की मृत्यु हो गई।
शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टशमार्टम करवाकर परिजन गांव पहुंचे जहां समाज के लोगों ने मामूली बात पर हत्याक का विरोध करते हुए हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर के ताले तोड़ दिए और शव आरोपियों के मकान के आंगन में रख दिया। उसे जलाने के लिए साथ में लकडि़या भी लेकर आए। मकान में रखे गेहूं, कपडे़ आदि भी जलाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर मौके पर एएसपी तेजराजसिंह (शहर), सुखेर थानाधिकारी रामसुमेर मय जाब्ताम पहुंचे और ग्रामीणों से समझाईश की। पुलिस के कार्रवाई के आश्वाकसन के बाद शव का श्म्शान में अंतिम संस्काईर किया गया। पुलिस ने आरोपियों भरत, जगदीश व प्रवीण डांगी को गिरफ्तार कर लिया।