विद्यापीठ में आदिवासी भारतीय सामुदायिक केंद्र खरपीणा में लगा शिविर
उदयपुर. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के जन शिक्षण विस्तार निदेशालय के अंतर्गत संचालित आदिवासी भारतीय सामुदायिक केंद्र खरपीणा में सैकडों की संख्या में आदिवासी महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी सावधानियां बताई गई।
जनशिक्षण निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित पांडे ने बताया कि विद्यापीठ की ओर से खरपीणा, टीडी एवं आसपास के क्षेत्रों में एचआईवी रोगियों का सर्वे किया जाएगा। पता लगा जाएगा कि क्षेत्र में कितने पॉजीटिव मामले हैं। जिन्हें समय पर उपचार उपलब्ध हो सकता है। ऐसे रोगियों का चयन कर उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पूर्व खरपीणा में आयोजित श्वििर में महिलाओं को गर्भावस्था में होने वाले संक्रमण और उसके प्रति रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया। महिलाओं ने भी इस दौरान विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। समारोह की अध्यक्षता कम्युनिटी सेंटर विभाग के हरिश गंर्धव ने की। कार्यक्रम के पहले सत्र में डॉ. ललित पांडे ने यौन रोगों के कारण, निवारण एवं सावधानियों से आदिवासी महिलओं को अवगत करवाया। बताया गया कि खरपीणा गांव में डोर टू डोर सर्वे का आयोजन होगा। जिसमें घर घर जाकर महिलाओं से संपर्क कर जानकारी ली जाएगी। संयोजन चितरंजन नागदा ने किया तथा धन्यवाद डॉ. संजीव राजपूरोहित ने ज्ञापित किया।